एक आदमी एक दिन मेँ इतना ऑक्सीजन लेता है जितने मेँ 3 ऑक्सीजन के सिलेँडर भरे जा सकते हैँ। एक ऑक्सीजन सिलेँडर की कीमत होती है- Rs. 700/-. इस तरह हम देखते हैँ कि एक आदमी एक दिन मेँ Rs. 2100/- (700*3) की ऑक्सीजन लेता है । एक साल मेँ Rs. 766500/- की और अपने पूरे जीवन-काल (अगर आदमी की उम्र 65 साल हो) मेँ लगभग Rs. 5 करोड़ का ऑक्सीजन लेता है, जो कि पेड़-पौधोँ द्वारा हमेँ मुफ्त मेँ मिलता है और हम उन्हीँ पेड़ पौधोँ को समाप्त कर रहे है। दोस्तोँ यह कैसी विडम्बना है कि हम जीवनदायिनी पेड़ पौधोँ को समाप्त कर अपने अमूल्य जीवन से ही खिलवाड़ कर रहेँ है।
'SAVE TREES SAVE FUTURE'
No comments:
Post a Comment